कुल्लू (नीना गौतम) : जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह के शराच गांव में रहने वाला टविंद्र नाम का 14 वर्षीय युवक 24 से लापता है। युवक के पि
ता ताराचंद ने कहा कि उनका बेटा 24 नवंबर को कोलिबेहड़ गांव में मुंडन संस्कार में घर से अकेला गया था पर शाम तक घर नहीं लौटा। बेटे के दोस्तों से पूछा तो दोस्तों ने बताया कि उन्होंने टविंद्र से घर चलने की कहा उसने मना किया और बोला कि वह बाद में आएगा। साथ ही उन्होंने रिश्तेदारों से भी आता किया पर बेटे का कोई सुराग नही लगा।

टविंद्र के माता और पिता बहुत दु:खी है और उन्होंने लोगों से अपील की है अगर उनके बेटे का किसी को पता चले तो वह 78075-30536, 94597-81239, 98165-84650 नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे। साथ ही परिजनों ने पुलिस थाना कुल्लू में भी बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।