नाहन (एमबीएम न्यूज़): कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के अकाल हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में करीब 180 ब्राहा रोगी पहुंचे थे जिनमें से 19 की सर्जरी भी हुई। शिविर में उपस्थित डॉ गुरमीत सिंह व् डॉ जीपी सिंह ने बताया इस कैंप के दौरान ज्यातादर ऑपरेशन किये

शिविर के लाभान्वित जय प्रकाश ने बताया वह काफी समय से पाइल्स की बीमारी से परेशान थे लेकिन यहाँ उनका मुफ्त कामयाब ऑपरेशन हो गया। मानगढ़ निवासी रजनी देवी ने कहां कि पिछले एक वर्ष से रसोली की शिकायत से पीड़ित थी, लेकिन यहाँ के डॉक्टर ने उनका अच्छे से निशुल्क ऑपरेशन किया।
वही कमला ठाकुर ने बताया वह पैरों की बढ़ती हड्डी के दर्द से दुखी थी, लेकिन शिविर में इलाज करवाने पश्चात काफी बेहतर महसूस कर रही है। स्वास्थ्य लाभ करने वालो ने शिविर आयोजित करने के लिए कलगीधर ट्रस्ट का आभार जताया।