हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : भोरंज पुलिस ने आखिरकार लापता लड़की को जम्मू कश्मीर से बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि हमीरपु
र के गांव दशमल क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की लापता होने की शिकायत भोरंज पुलिस थाना में 17 नवंबर को दर्ज हुई थी। जिसे भोरंज पुलिस ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला के दाली गांव से बरामद कर लिया है। भोरंज पुलिस की इस कामयाबी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

भोरंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसमें भोरंज पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक टीम का गठन किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन की लोकेशन मिलने पर उनका शक भोरजं क्षेत्र में बांस काटने का काम करने बालों पर गया, जिसके आधार पर पता कर लड़की को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला के दाली गांव से बरामद किया जानकारी अनुसार जम्मू निवासी अंग्रेज सिंह भौरंज में बांस काटने का काम करता था, जो इस लड़की को बहलाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी के ऊपर धारा 366, 363 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।