कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2018 की चयन परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 80 रिक्तियों को इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा।आॅनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2017 तक मांगे गए थे जिसे बढ़ाकर 2 दिसंबर किया गया है। इच्छुक छात्र प्रत्येक गांव में लोकमित्र केंद्र में 45 रुपये देकर किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन आॅफलाइन माॅड के माध्यम से करने के लिए आवेदन पत्र बिना किसी शुल्क के जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल या अपने नजदीक के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर पूर्णतया भर कर तथा संबंधित मुख्याध्यापक से सत्यापित करवा कर जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के कार्यालय में 2 दिसंबर से पहले जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 94185-38510 या 01902-244400 पर संपर्क किया जा सकता है।