
घुमारवीं(सुभाष कुमार गौतम): घुमारवीं शहर में कूडे को लेकर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने लोगों की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि शहर का सारा कूडा उठा कर यहाँ बहने वाली रोहल खड्ड में फैंका जा रहा था, जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी समस्या का समना करना पड़ रहा था।
एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क द्वारा प्रकाशित खबर :https://goo.gl/inw58f
शहर का सारा कूडा बिना किसी डंपिंग एरिया के खुले खड्ड में फैंका जा रहा था जिस कारण स्थानीय लोगों व साथ लगते भदसीं सरकारी स्कूल के बच्चों का दुर्गंध के कारण जाना मुश्किल हो गया था। इतना ही नहीं सारे लिफाफे व कांच के टुकडे लोगों के खेतों व जमीन में आ गए थे जिस कारण खेतों में काम करना भी मुश्किल हो गया था। लोगों ने इस समस्या को लेकर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को लिखित शिकायत भेजी थी।
हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय करोल व संदीप शर्मा की खंड पीठ ने लोगों की इस गंभीर समस्या पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार से दो हफ्ते में जवाब माँगा है और घुमारवीं नगर परिषद को नोटिस जारी किया गया है इस मामले की सुनवाई 27 दिसंबर को होगी। लोगों का कहना है कि सच्ची बात तो यह है कि कूड़ा घुमारवीं का है और परेशान गांव के लोग हो रहे थे, जिस कारण लोगों ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय से न्याय की गुहार लगाई थी।