नाहन (एमबीएम न्यूज): शनिवार सुबह सलानी गांव में 16 वर्षीय लडक़ी का बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है। चाईल्ड लाइन को पिछली रात बाल विवाह की सूचना मिल गई थी। शनिवार सुबह बारात पहुंचते ही चाईल्ड लाइन की टीम हरकत में आ गई।

पुलिस की मौजूदगी में चाईल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर तारा वर्मा व सदस्य विनिता ठाकुर के अलावा सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन विजय श्री गौतम व डीसीपीओ के काउंसलर प्रवीण अख्तर भी मौके पर पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कालाअंब क्षेत्र से बारात पहुंची थी। यह साफ है कि अज्ञानता की वजह से ही 16 साल की लडक़ी की शादी की जा रही होगी, क्योंकि वाल्मीकि समाज का गरीब तबका इस बाल विवाह में वधू व वर पक्ष से ताल्लुक रख रहा है।
बहरहाल पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करने में जुटी है।