हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : मैहरे बाजार में सुबह सवेरे एक जूतों की दुकान में आग लग गई। बाजार में उठती लपटों को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बहरहाल, दुकान से उठ रही लपटों को देख वहां मौजूद लोगों ने पहले दुकान मालिक और फिर दमकल विभाग को सूचना दी। बहरहाल, हमीरपुर से दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए रवाना हो गई है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि लपटे काफी बेकाबू हो गई हैं। आग दूसरी दुकानों तक न पहुंचे इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक बेकाबू लपटे काबू में नहीं आई थी और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे थे।