हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : पहले दो कुत्तों को मारा और फिर खुद भी मौत के आगोश में समा गया। जी हां, यह कोई फिल्म का सीन नहीं है और न ही किसी कहानी का हिस्सा। बताते चलें कि शुक्रवार सुबह भोटा के पास अघार रेंज में एक तेंदुए का शव मिला। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि तेंदुए की मौत कैसे हुई है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं, बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को तेंदुए ने भोटा में दो कुत्तों का शिकार किया था और कुत्तों का मांस खाने के बाद उक्त तेंदुआ भी वहीं पर ढेर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शायद कुत्तों को कोई जहरीली दवाई दी गई थी, जिसका असर तेंदुए पर भी हुआ और उसकी भी मौत हो गई।
बहरहाल, हालात जैसे भी हो, तेंदुए की मौत के कारणों को लेकर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।