हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : उपमडलाधिकारी कार्यालय बड़सर में शुक्रवार को शार्ट सर्किट होने से कार्यालय में विद्युत आपूर्ति ठप्प रही, जिससे कार्यालय में अपने कार्यों को निपटाने के लिए पहुंचे लोगों को मायूस होकर घर वापिस लौटना पड़ा। एसडीएम कार्यालय में सुबह ही बिजली की सप्लाई बंद होने के कारण अपने लाईसैंस बनवाने, गाडियों की रजिस्ट्रेशन के अलावा दूसरे कार्यों के लिए कार्यालय में पहुंचे लोगों का शाम को खाली हाथ अपने घरों को लौटना पड़ा।
demo
उल्लेखनीय है कि एसडीएम कार्यालय बड़सर का भवन काफी पुराना है और भवन में हुई बिजली की फिंटिग को हुए काफी समय बीत चुका है, जिससे शुक्रवार सुबह अचानक तारों से धुआं निकलना शुरू हो गया और कार्यालय की बिजली अचानक बंद हो गई।
हालांकि एसडीएम कार्यालय द्वारा इलैक्ट्रिशन को तभी बुला लिया गया था, परन्तु दोपहर तीन बजे तक फॉल्ट को ट्रेस नहीं किया गया था। बहरहाल एसडीएम कार्यालय में विद्युत आपूर्ति के ठप्प रहने से लोगों को अपने कार्यों को निपटाने में समस्या झेलनी पड़ी।