ऊना (एमबीएम न्यूज़): उपमंडल अंब के तहत लोहरली में एक कार अनियंत्रित होकर पुली के नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन युवकों को चोटें पहुंची हैं, जिसको उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र गगरेट ले जाया गया। जहां से तीनों को पीजीआई रैफर कर दिया गया। इनमें दो को परिजन होशियापुर ले गए। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जोल निवासी अजय, अनिल व करण तीनों निवासी जोल अपने एक दोस्त के साथ वीरवार रात कार में सवार होकर शादी के लिए कोडी गए हुए थे। देर रात घर वापिस लौटते समय लोहारली पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर एक पुली से नीचे जा गिरी।
हादसे में कार सवार तीन युवकों को चोटें पहुंची है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गगरेट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीनों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। इनमें अजय व करण को परिजन होशियापुर ले गए, जबकि अनिल का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।