चंबा(एमबीएम न्यूज़): जिला के चुवाड़ी थाना के अंतर्गत ककीरा में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात से अभी तक पर्दा नहीं उठा है हालाँकि जिस कमरे में उसने फंदा लगाया वहां से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान 29 वर्षीय शीतल पत्नी पंकज मेहता के रूप में हुई है।
demo pic
जानकारी के अनुसार ककीरा में रहने वाली शीतल कुमारी ने गुरुवार रात फंदे से झूलकर खुदखुशी कर ली। विवाहिता के परिजनों को तब पता चला जब उसकी चार साल की बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। पहले तो घरवालों ने शीतल को आवाजें लगाई, लेकिन बच्ची के लगातार रोने के बाद घरवाले कमरे में आए तो अंदर का हाल देख हैरान रह गए।
बताया जा रहा है कि शीतल का पति आईटीबीपी में हैं। बहरहाल, शीतल ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस के लिए अभी यह पहेली बना हुआ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।