हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बिझड़ी में एक उपभोक्ता को ऑनलाईन मोबाइल मंगवाना मंहगा पड़ गया। उपभोक्ता
को इस फ्रॉड कंपनी द्वारा 3500 रुपए का चूना लगाया गया है। बिझड़ी गांव से संबंध रखने वाले अजय राणा ने बताया कि मुझे 14 नबंवर को 98114-30108 मोबाइल नंबर से फोन आया था कि हम स्मार्ट गलैक्सी कंपनी से बोल रहे है कि आप सैंमसंग गलैक्सी जे 7 प्राईम खरीदना चाहते हैं तो आप डाक के माध्यम से मात्र सिर्फ 3500 रूपये में अपने घर के पते पर मंगवा सकते हैं।

उन्होने बताया कि कैश का भुगतान जब आपको घर पर मोबाइल मिल जायेगा, उसके बाद किया जाएगा। लेकिन जब 23 नबंवर को घर पर डाकिया आया तो जब उसने पैकट डिब्बा उपभोक्ता को दिया तो उपभोक्ता के होश पख्ता हो गये जब उन्हें मोबाईल की जगह माता की मूर्ति निकली। इस संबंध में बिझड़ी डाकघर कर्मचारी ने कहा कि आपको पैसो का भुगतान करना ही होगा। उपभोक्ता का कहना है कि जब मुझे डिब्बे से मोबाइल मिला ही नही तो में भुगतान क्यों करू। जब उपभोक्ता ने दोवारा उक्त मोबाइल नंबर पर काल करने की कोशिश की ता यह मोबाइल नंबर नहीं लग पाया और कंपनी द्वारा वेवजह उपभोक्ता को 3500 रूपये का चूना लगा दिया गया।
क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी दर्जनों लोग ऐसी कंपनियों की ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस बारे में पुलिस चौकी प्रभारी बिझड़ी रविंद्र कुमार का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की ठगी का शिकार होने के मामले सामने आए हैं उन्होंने लोगों को ऐसी फ्राड कम्पनियों से सचेत रहने का सलाह दी है।