नाहन (एमबीएम न्यूज) : बुधवार को पांवटा साहिब में दो हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में बजरी से लदा ट्रक पलटने से दुकानों को क्षति पहुंची है। हाईवे पर भूपपुर के नजदीक हिट एंड रन के मामले में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान 28 वर्षीय हेमराज पुत्र चमन लाल के तौर पर की गई है। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा बेहद भयावक था, जिसमें युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

उधर दूसरे हादसे में बेहडेवाला में बजरी से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर दुकानों पर पलट गया। इस हादसे में दो दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह चार बजे आसपास के घरों में सो रहे लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी। इस पर हर कोई सहम गया। घरों से बाहर निकलने पर लोगों ने पाया कि एक टिप्पर खोखे को रौंदता हुआ दो दुकानों को तोड़ता हुआ पलट गया है। हालांकि जांच जारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक 40-40 टन वजनी ट्रक व टिप्पर सडक़ों पर दौड़ते हैं।
बहरहाल गनीमत यह रही कि हादसा तडक़े हुआ, उस समय दुकानों के आसपास कोई मौजूद नहीं था। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।