बददी एमबीएम न्यूज़): औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के उद्यमियों ने लघु उद्योग भारती के बैनर तले क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसपी बददी राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष संजीव शर्मा व महासचिव अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में एक दल ने सौंपे गए ज्ञापन में बरोटीवाला व झाडमाजरी औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्थााओं को लेकर कई अहम व गंभीर मुददे उठाए। उद्यमियों ने बताया कि बरोटीवाला व झाडमाजरी में सर्दियों के मद्देनजर रात्रि गश्त को बढ़ाया जाना चाहिए और इसको बीट सिस्टम के तहत लागु किया जाना चाहिए।

आपदा की स्थिति के लिए कोई विशेष हैल्पलाईन नंबर जारी किया जाए विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए वहीं अगर हो सके तो सूचना एवं तकनीक के जमाने को देखते हुए व्हाटसअप नंबर जारी किया जाना चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस जागरुकता अभियान चलाए जाने चाहिए ताकि पुलिस व जनता में संवाद बना रहे। संजीव शर्मा ने बताया कि बददी बरोटीवाला मुख्य मार्ग के अलावा टोल बैरियर बरोटीवाला से बिजली बोर्ड बरोटीवाला सडक तक वाहनों की अवैध पार्किंग का अंकुश लगाया जाना चाहिए।
बटेड में कार्यरत चिंतामणि स्कूल के विद्यार्थियों के आते जाते समय आवश्यक सुरक्षा पुलिस को उपलब्ध करानी चाहिए ताकि किसी भाी प्रकार का हादसे की संभावनाएं कम हो सके। इसके अलावा उद्योग संगठन ने बरोटीवाला, बुरांवाला व झाडमाजरी के विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनाएं जाए। वहीं संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बरोटीवाला क्षेत्र के सभी उद्यमियों व व्यापारियों से आग्रह किया कि सर्दियों में चोरियों की संभावनाएं ज्यादा रहती है इसलिए सबको अपनी कंपनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। वहीं डीएसपी राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बीबीएन पुलिस कंट्रोल रुम का नंबर उपलब्ध कराया हुआ है वहीं कोई भी शिकायत प्रदेश पुलिस द्वारा जारी नंबर 94591-00100 पर भी भेज सकता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी जयराम डोगरा, लघु उद्योग भारती के कैशियर विभोर कैनी, सुनील शर्मा, हरीश मग्गू, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।