रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी): जिला के मूरंग तहसील के ग्राम पंचायत मूरंग, ठंगी और कुन्नू-चारंग को जोडने के लिए मूरंग के पास सतलुज नदी के ऊपर बनी वैली ब्रिज विभागीय उदासीनता के कारण जर्जर होता जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के रख-रखाव के अभाव के कारण अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है, मगर विभाग इस पुल के रख-रखाव पर कोई ध्यान नही दे रही है। शिकायत करने पर विभाग मात्र मिटटी व टीन लगा कर कार्य की खानापूर्ति की जा रही है।

बता दें कि तीन बडी पंचायतो को जोडने के साथ-साथ कुन्नू-चारंग से आगे सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानो का आना-जाना भी इसी पुल से है। इस पुल से रोजना सैकडों वाहन आते-जाते है, यही नही सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानो का रसद भी इसी पुल से ले जाया जाता है। विभागीय उदासीनता के चलते कभी भी बडी अनहोनी की घटना घट सकती है। गौर रहे कि उक्त वैली ब्रिज तीन ग्राम पंचायतों के सैकडों ग्रामीणों को सडक मार्ग से जोडने के साथ भारत-तिब्बत सीमा को भी जोडती है।
ऐसे में समय रहते विभाग ने उक्त वैली ब्रिज की सुध नही ली तो तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण सडक मार्ग से पूरी तरह से कट जाएगा, वही सीमा पर रसद व अन्य सामान पहुंचाना मुश्किल होगा। ग्रामीणो का कहना है कि वैली ब्रिज पर आए दिन स्कूली बच्चों के अतिरिक्त राहगीर भी गुजरते है। ब्रिज पर लगी लकडी भी कई स्थानों से टुट चुकी है और कभी भी राहगीरों के लिए खतरा बन सकती है।
ग्राम पंचायत कुन्नू-चारंग के प्रधान पूर्ण सिंह नेग मूरंग पंचायत उपप्रधान अनूप नेगी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पूह खण्ड महेश्वर नेगी ने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों की लाईफ लाईन उक्त वैली ब्रिज की खस्ताहाली के बारे में लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों को कई बार पंचायतों व ग्राम सभाओं के माध्यम से अवगत करवाया, लेकिन विभाग ने अब तक कोई सुध नही ली है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग तीनों पंचायतों के लोगों को गुमराह करने के लिए टुटे पुल पर मात्र टिन व मिट्टी लगा कर मुरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति करती है। इस वैली ब्रिज का समय रहते लोक निर्माण विभाग मुरम्मत नही करती है तो बडी अनहोनी भी हो सकती है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कल्पा डिवीजन के अधिशासी अभियंता एमआर नेगी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नही हुआ और नना ही एसडीओ मूरंग से संपर्क हुई।