नाहन (एमबीएम न्यूज): एसआईयू नाहन की टीम ने नशीली दवाओं की खेप पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सांय एसआईयू की टीम ने 1651 नशीली गोलियां बरामद की हैं। एसआईयू को जानकारी मिली थी कि अनुज शर्मा उर्फ जाट निवासी हरिपुर मोहल्ला अपनी महिला मित्र सोनू उर्फ सना निवासी वाल्मीकि बस्ती अपने घर से शहर के युवाओं को नशीली दवाईयां बेचने का गोरखधंधा चलाया हुआ था।

टीम ने अनुज शर्मा के घर की तलाशी ली, जिस पर उन्हें बाथरूम के वॉश वेसिन के नीचे पॉलीथीन के एक लिफाफे में नशीली दवाईयां बरामद हुई। इस लिफाफे को खोलने पर तीन तरह की नशीली दवाईयां पाई गई। लिफाफे में कुल गोलियां 1651 थी, जिस पर आरोपियों के खिलाफ नाहन पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।