बददी(एमबीएम न्यूज़ ): राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरा के छात्रों के बेहतर विकास के लिए लॉंयस क्लब बददी आगे आया है। क्लब ने स्कूल के छात्रों की प्रारंभिक मूलभूत सुविधाओं का पूरी करने का बीडा उठाया है। लॉंयस क्लब बददी के प्रधान अशोक गर्ग व सलाहकार वीरेंद्र बंसल ने बताया कि हमने पहले चरण में विद्यालय के समस्त 84 बच्चों को जूते व गर्म मौजे प्रदान किए।

स्कूलों के विकास को लेकर हम विभिन्न प्रकार के प्रौजेक्ट चला रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेंगे। उन्होने कहा कि अब स्कूल आने जाने के लिए छात्रों को बेहतर पदवेश मिलेगा और बच्चे ठंड से बचेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल हर्षवर्धन, अशोक गर्ग, वीरेंद्र बंसल, कुलदीप व शिव बंसल समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।