नाहन (एमबीएम न्यूज): शहर में बढ़ते ट्रैफिक से तंग सडक़ों के कारण हादसों की भी आशंका बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह देहली के नजदीक गैस एजैंसी के तीखे मोड़ पर ऊपर की तरफ आ रहे बजरी से लदे टिप्पर ने नियंत्रण खो दिया। सिविल सप्लाई गोदाम के परिसर में पहले से मौजूद ट्रक पर यह टिप्पर जा गिरा।

गनीमत रही कि हादसा टल गया। लेकिन फिर सवाल उठ रहा है कि ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए क्यों ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हाल ही में शिमला रोड पर एक ट्रैक्टर खिसक गया था, जिसमें एक युवती को चोटें आई। इसके अलावा जेबीटी स्कूल के नजदीक स्कूटी चालक ने बच्चों को घायल कर दिया था।
मांग यह उठ रही है कि बजरी, रेत व सरिए इत्यादि से लदे ट्रकों को शहर से गुजरने का समय निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अलावा रानीताल गेट से दिल्ली गेट तक सडक़ों के किनारे खड़े वाहनों का हटाने में विलंब नहीं होना चाहिए, अन्यथा हादसे हो सकते हैं। प्रशासन को सबसे पहले सरिए से लदे ट्रकों का समय तय करना होगा। बेहद खतरनाक तरीके से सरिए से लदे ट्रक शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से गुजरते हैं।