मंडी(वी कुमार): लाहौल-स्पीति में मौसम से पूर्व भारी हिमपात होने के कारण रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है। रोहतांग दर्रा में भी वाहन फंसे हुए हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में भी भारी वाहन बर्फबारी में फंस गए हैं। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से फंसे वाहनों को रोहतांग टनल के माध्यम से मनाली तक लाने के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुमति आवश्यक है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपे ज्ञापन में मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के दोनों छोर आपस में गत 16 अक्तूबर को मिल चुके हैं तथा टनल के माध्यम से वाहनों का आवागमन आपदा काल के समय किया जा सकता है।

मौसम से पूर्व जो भारी हिमपात लाहौल-स्पीति और कुल्लू में हुआ है उससे रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है तथा रोहतांग व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी में जहां कई वाहन फंसे हुए हैं वहीं लाहौल-स्पीति में भी रसद सामग्री लेकर गए वाहन बर्फबारी में फंस गए हैं। इन सभी वाहनों को मनाली तक लाने के लिए रक्षा मंत्रालय टनल के माध्यम से आने की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के दोनों छोर आपस में मिलने पर जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति की जनता में भारी उत्साह है तथा यह टनल सुरक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है।
इस टनल के निरीक्षण के लिए स्वयं रक्षा मंत्री पहुंची थी मगर चुनाव आचार संहिता लगने के कारण रक्षामंत्री का कोई भी स्वागत कार्यक्रम नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि जल्दी ही 18 दिसंबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री को टनल का विधिवत शुभारंभ करने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा तथा जनजातीय क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी संस्कृति व परिवेश में बंधकर स्वागत होगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद को आवश्वान दिया है कि वह जल्दी ही बर्फबारी में फंसे वाहनों को मनाली तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाने के आदेश जारी करेंगी।