बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : एचपी नेवल युनिट एनसीसी द्वारा आज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी केडेटों में से 07 लड़कियो 03 लड़कों तथा 05 स्टाफ सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर किसी गरीब, असहाय मरीज की जान बचाने में अपना सहयोग दिया।

युनिट की कमान अधिकारी मोनिका शर्मा ने बताया कि रक्तदान एक महादान है और नेवल युनिट के सदस्यों ने सामाजिक कार्यो के साथ-साथ रक्तदान करने का भी निर्णय लिया। मानिका ने बताया कि इस कैंम्प का अयोजन आने वाले एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है ।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोनम शर्मा, पूजा, शिवानी, नीरज , अंजली, दीपा, मोनिका, विरेन्द्र, विशाल व अरूण तथा एनसीसी स्टाफ के पांच सदस्यों अलकेश दिवेदी अमित नेगी, प्रदीप कुमार, विरेन्द्र तथा मनीष नेगी ने रक्तदान किया ।