नालागढ़ / नाहन (एमबीएम न्यूज): नालागढ़-रोपड़ रोड़ पर मंझोली में यूको बैंक के समीप एक बाइक चालक ट्रक से टकरा गया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरदेव सिंह निवासी राजपुरा के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक (एचपी67-1440) छोड़ कर फरार हो गया है।

उधर शिलाई उपमंडल के नाया पंजोड़ में भी एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसकी पहचान नाया निवासी धर्म सिंह के तौर पर की गई है। जानकारी के मुताबिक बूढ़ी दिवाली का पर्व शुरू होने पर ही धर्म सिंह ने नई मारूति-800 कार खरीदी थी।
गनीमत यह रही कि हादसा कुछ दूरी पहले ही हो गया। इस कारण लुढक़ते हुए खेतों में ही कार रुक गई। लेकिन हादसे में कार करीब-करीब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्र के रहने वाले बलबीर शर्मा के मुताबिक घायल धर्म सिंह को शिलाई अस्पताल भेजा गया है।