शिमला (एमबीएम न्यूज़) : गुड़िया केस के एक आरोपी सूरज की हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार 8 पुलिस वालों के वॉ
यस सैंपल लेने के मामले में दूसरी बार बचाव पक्ष के वकील की अनुपस्थिति में सुनवाई टल गई है। इससे पहले भी पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस वालों की ओर से वकील की व्यवस्था करने के लिये कोर्ट से समय मांगा गया था।

सोमवार को यह मामला सुनवाई के लिये शिमला की स्थानीय अदालत में लगा। सुनवाई के दौरान आईजी सहित 8 पुलिस वालों की ओर से बताया गया कि अभी वे वकील का इंतज़ाम नहीं कर पाए हैं।
दरअसल आरोपी पुलिस वालों ने अदालत में अर्जी दी थी कि उनके वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन से उनके मामले की पैरवी करने की इजाजत मांगी हैं, लेकिन अभी उन्हें इजाजत नहीं मिली हैं, इसलिए मामला सुनवाई के लिये टाल दिया गया है। इस पर अब 23 नवम्बर को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि गुडिया गैंगरेप व मर्डर केस में जिला बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित किया था कि इस मामले की पैरवी जिला बार एसोसिएशन का कोई भी वकील नहीं करेगा।
आईजी सहित 8 पुलिस वालों को सीबीआई ने 29 अगस्त को सूरज की हिरासत में हत्या की संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। ये सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। हाइकोर्ट ने इन पुलिस वालों के खिलाफ 30 नबम्बर तक चालान पेश करने के सीबीआइ को निर्देश दिये हैं।