शिमला(एमबीएम न्यूज़): प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को वर्किंग डे की सुबह भारी अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाले इस अस्पताल में अपना इलाज करने पहुंचने वाला हर कोई प्रशासन को कोसता नज़र आया।

सोमवार यहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं, लेकिन आज इन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल अस्पताल में पर्ची बनाने वाले 1 नम्बर काउंटर का कम्प्यूटर आज खराब निकला, इसके चलते पर्ची नही बन पाई। बेशक अन्य 2-3 काउंटरों में पर्ची बनाने का काम सुचारू चला, लेकिन भारी संख्या में मरीजों से निपटने में ये काउंटर नाकाफी थे।
कंप्यूटर खराब होने से दूसरे काउंटरों पर पर्ची बनाने के लिये लोगों की लंबी कतारें गेट के बाहर तक लग गई। इसकी भनक लगते ही आईजीएमसी प्रशासन ने टेक्नीशियन भेजकर कम्प्यूटर को ठीक करवाया। आईजीएमसी के इन काउंटरों पर सुबह 8 बजे पर्ची बननी शुरू होती है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से करीब डेढ़ घण्टे बाद पर्ची बनाने का काम शुरू हो पाया।