शिमला(एमबीएम न्यूज़): जिला की ठियोग पुलिस ने आज सुबह एक भेड़ पालक को कुचल कर फरार टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि ठियोग थाना के अंतर्गत लाफूघाटी के पास सुबह साढ़े 7 बजे नेशनल हाईवे-5 पर टिप्पर चालक ने सड़क किनारे चल रहे भेड़ पालक को कुचल दिया था।

भेड़ पालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उसकी पहचान 45 वर्षीय बलवंत सिंह निवासी उरनी जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। वारदात के बाद आरोपी टिप्पर चालक फरार हो गया था। ठियोग पुलिस ने उसकी धड़पकड शुरू की और कुछ ही घंटों में उसे मत्याणा के पास से दबोच लिया।
ठियोग पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए टिप्पर चालक की पहचान प्यारे लाल निवासी निरमंड के तौर पर हुई हैै। वह लोड टिप्पर एचपी 51बी 0975 को लेकर परवाणु से ननखड़ी की ओर जा रहा था।