सोलन (एमबीएम न्यूज़): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज यहां विधिक जागरूकता वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। वॉकेथॉन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा ने वॉकेथॉन को हरी झंडी दिखा कर रवाना
किया। भूपेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वॉकेथॉन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक साक्षरता, समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता तथा मध्यस्तता के माध्यम से मामलों के निपटारे के विषय में लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के अंतर्गत दस दिवसीय अभियान ‘कनेक्टिंग टू सर्व’ आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 9 नवम्बर, 2017 को कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर आरम्भ किया गया था। इस अभियान के दौरान डोर-टू-डोर कार्यक्रम, कानूनी सहायता डेस्क, साइकिल और मोटरबाईक रैलियां, निबंध लेखन, स्पॉट पेंटिंग तथा स्कीट्स आदि पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
वॉकेथॉन में एल.आर. संस्थान, बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट, मानव भारती विश्वविद्यालय तथा शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पवन जीत सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सचिन रघु, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ सरपाल, मोबाईल ट्रैफिक मेजिस्ट्रेट गौरव कुमार, कनिष्ठ दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अनुज बहल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह उपस्थित थे।