मंडी ( वी कुमार ) : सरकाघाट उपमण्डल के खुडला में 70 वर्षीय मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति को रेत से भरे टिप्पर ने कुचल दिया। मिली जानकारी के

अनुसार देवी राम पुत्र पोहलो राम निवासी खुडला सुबह जब काम पर निकला तो घर से करीब 300 मीटर की दूरी तक ही गया था, इसी दौरान घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाइवे पर जाहू की तरफ से एक तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ( HP28- 9992) ने उसे टक्कर मार दी, इस पर बजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वहीं खड़े हुए एक बच्चे को वही मौजूद एक व्यक्ति ने पीछे खींच लिया और उसे बचा लिया।पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पँहुच गई और मृतक देवीराम के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू करने के बाद चालक और गाड़ी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने टिप्पर चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 A के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सरकाघाट भारत भूषण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच चल रही है।