बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा): विकास खण्ड झंडूता के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बैहना जट्टा वह डमली के मंदिर के दानपात्र के ताले बीती रात टूटे चोरों ने नगदी उड़ाई उधर डमली में लक्ष्मीनरायन मन्दिर के इलावा दुकान का ताला भी टूटा बैहना जट्टा पंचायत के प्राचीन मंदिर वीर बजरंग बली हनुमान के दानपात्र का शीशा तोड़ कर उगड़ी से किया हाथ साफ तथा बाहर मन्दिर में रखी पीतल की गागर को भी चुराने में कामयाब हुए।

मन्दिर कमेटी के प्रधान हेमराज ने बताया कि जुलाई महीने में दानपात्र को खोल कर नगदी की गिनती की थी तो दान पत्र में 3000 के करीब नगदी प्राप्त हुई थी और उसको दुबारा दान पात्र में रख दिया था क्योंकि दिसम्बर महीने मन्दिर निर्माण का शेष बचा कार्य करवाना था। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना झंडूता पुलिस थाना को देने के तुरन्त बाद डीएसपी जिला सोमदत्त तथा झंडूता पुलिस थाना से हवलदार हेमंत सिहं वह कांस्टेबल सुनील चौहान मौका पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी तथा स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए।
उधर ग्राम पंचायत डमली में लक्ष्मीनरायन मन्दिर में सेंधमारी तो की लेकिन मन्दिर का ताला तोड़ने में कामयाब हो पाए। पंचायत के पूर्व एवं अधिवक्ता सर्वजीत सिहं ने बताया कि मंदिर के साथ चाय बनाने का काम करने वाली कल्पना के दुकान का ताला तोड़ कर 2500 रुपय चुराने में कामयाब हुए।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और थाना प्रभारी झंडूता रामदास इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्दी चोरों का सुराख़ लगाकर सलाखों के पीछे भेजेंगे ।