नाहन (एमबीएम न्यूज): शुक्रवार दोपहर जेबीटी के समीप तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने दो स्कूली छात्राओं समेत दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हालांकि चारों की हालत स्थिर है, लेकिन शहर की संकीर्ण सडक़ों पर तेज रफ्तार दो पहिया वाहनों पर उंगली उठी है।

हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक (एचपी18ए-3042) नाबालिग है। अगर चालक नाबालिग है तो सवाल यह उठता है कि परिवार के लोग कैसे बच्चों को दो पहिया वाहनों की चाबियां दे देते हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई को अंजाम क्यों नहीं दे रही। गनीमत है कि हादसे के चारों घायल ठीक हैं। लेकिन हादसे ने सख्त कार्रवाई की मांग कर डाली है। घायलों की पहचान 6 साल की ईशु, 12 साल की विभु, 28 वर्षीय कांता व 48 वर्ष की शमशाद के तौर पर की गई है। घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबूलेंस के ईएमटी विक्रांत व पायलट देवेंद्र ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
सनद रहे कि करीब एक-डेढ़ साल पहले भी इसी स्थान पर हादसे में हरिपुरधार क्षेत्र के पंचायत प्रधान दलीप सिंह भिमटा की मौत हो गई थी। बावजूद इसके संकीर्ण सडक़ों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने की कोशिश नहीं हो रही। दीगर है कि हादसे में घायल महिलाएं बच्चों को बस स्टॉप से लेकर घर लौट रही थी।