कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): रोहतांग दर्रा समेत समूची लाहौल स्पीति में ताजा हिमपात हुआ है। घाटी में हिमपात होने से काफी समय से चल रहे सूखे से लोगों को राहत मिल गई है। जानकारी के अनुसार 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 5 इंच से अधिक बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।

जबकि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में 1 से डेढ़ इंच, कोखसर 3 इंच, उदयपुर में आधा, गेंधला, तोद में 2 इंच बर्फबारी रिकार्ड की गई है। जबकि इसके अलावा लाहौल घाटी के घेपन, कुंजोम, बारालाचा दर्रा में भी बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में दिनभर हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा।