बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा): कई सालों से विवादों में रही जिला नगर परिषद की डंपिंग साइट का स्थान अब जल्द ही बदला जाएगा, जिसमें नगर परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर परिषद ने रेवेन्यु डिपार्टमेंट को स्थान चिन्हित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं कि शहर से बाहर अगर कोई भी स्थान खाली होगा, तो नगर परिषद खरीद कर उसे डंपिंग साइट पर तबदील करेगा। इस खबर की पुष्टि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के आर ठाकुर ने की है।
Demo Pic
उन्होंने बताया कि नगर परिषद काफी समय से डंपिंग साइट के स्थान चिन्हित कर रही है, परंतु शहर में जगह न मिलने के कारण अभी तक भी उन्हें डंपिंग साइट खैरियां में ही रखी गई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट अब जल्द ही नप को शहर से बाहर डंपिंग साइट के लिए स्थान चिन्हित करवाएगा और फिर नप खैरियां साइट को खाली करके नए स्थान में डंपिंग साइट बना लेगी।
बता दें कि कुछ सालों से इस डंपिंग साइट को लेकर कई बार खैरियां के साथ लगते स्थानीय लोगों और नप के बीच काफी वाद-विवाद रहा है। यहीं नहीं एक समय तो ऐसा आ गया, जब लोगों ने उस डंपिंग साइट पर ताला लगा दिया और नगर परिषद को एक दिन कूड़ा फेंकने में भारी परेशानी का सामना पड़ा। हालात ऐसे हो गए थे कि नगर परिषद ने एक से दो दिन शहर का कूड़ा नहीं उठाया था, जिससे पूरा शहर कूड़े में तबदील होने लगा था।
इस दौरान एसडीएम हरीश गज्जू के नेतृत्व में नगर परिषद और स्थानीय लोगों के बीच बातचीत करके डंपिंग साइट का ताला खुलवाया गया था, जिससे शहर का सारा कूड़ा सुचारू रूप से डंपिंग साइट में फेंका था। वहीं गांवों वालों का यह भी आरोप था कि नगर परिषद की डंपिंग साइट वह गांव वालों और बीबीएमबी की है।
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नए स्थान पर बनने जा रही डंपिंग साइट सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें वर्तमान डंपिंग साइट में लोगों को आ रही परेशानी का विशेषकर ध्यान रखा है।