ऊना (एमबीएम न्यूज़ ): हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर पर स्थानीय पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी से 48 पेटी शराब को कब्जे में लिया है। पुलिस टीम को देख गाड़ी चालक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस टीम हिमाचल पंजाब सीमा पर तैनात थी। शक के आधार पर पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी को रोकने का इशारा किया। गाड़ी ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने देसी विदेशी शराब की 48 पेटियां बरामद की। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने मामले की कार्यवाही शुरू कर दी