कुल्लू (एमबीएम न्यूज़): शिमला में 11 से 12 नवंबर को आयोजित कैरिट, जूनियर और सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मे जिला से लगभग 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 9 कांस्य पदक जिला की झोली में डाले।

जुडो के जिलाध्यक्ष व कोच रणवीर ठाकुर व महासचिव विपन चंदेल व सतपाल नें बताया कि उन्होंने बताया कि शिमला में आयोजित हुई दो दिवसीय कैरिट, जूनियर और सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जुड्डो प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 250 खिलाडियों नें भाग लिया, 32 खिलाडियों नें जिला का नाम रोशन किया।
उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाडियों नें 12 मैडल हासिल कर जिला का नाम रोशन किया, जिसमें अतिक्षा राणा नें स्वर्ण पदक हासिल किया और रितिंजय नेगी व सनेहा नें रजत पदक हासिल किया तथा प्रियंका, शगुन चंदेल, हिमानी, शिवांगी बोध, अनीशा, भावना ठाकुर, पलवी, हिमानी शर्मा व सागर वर्मा नें कांस्य पदक हासिल किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले जूनियर वर्ग के खिलाड़ी जालंधर में दिसंबर होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखायेंगे और सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिसंबर में ही होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस मोके पर अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के चेयरमैन किशन ठाकुर, और वाईस चेयरमैन धनवीर ठाकुर तथा वजौरा स्कूल की प्रधानाचार्य मृदुला शर्मा, पीटीआई हरदेव व जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बच्चों के बेहतर प्रर्दशन के लिए बधाई दी।