हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ): प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्याालय डूंगरी युधिस्टर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला के निशुल्क आवासीय विद्यालय में कक्षा छठी के प्रवेश हेतु वर्ष 2018-19 की चयन परीक्षा 10 फरवरी, 2018 शनिवार प्रात: 11:30 बजे जिला के प्रत्येक खंड स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से 25 नवम्बर, 2017 तक भरे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु जिला के किसी भी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांच में केवल वर्ष 2017-18 शिक्षा सत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही पात्र हैं। प्राचार्य साहू ने बताया कि अभ्यर्थी की जन्म तिथि पहली मई, 2005 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2009 के बाद नहीं होनी चाहिए। आवेदन पत्रों को कॉमन सर्विस सैंटर , लोक मित्र केन्द्र के कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपलोड़ करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर, 2017 है।
ऑनलाइन आवेदन के एडमिट कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यालय से 15 जनवरी, 2018 से डाउनलोड़ किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने हेतु अभ्यर्थियों को जिस स्कूल में वह कक्षा पांच में पढ़ रहे हैं, के मुख्याध्यापक द्वारा भरा हुआ प्रमाण पत्र, कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यालय में साथ ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण-पत्र समिति की वेबसाइट से भी डाउनलोड़ किया जा सकता है। साहू ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पेश आ रही कठिनाईयों के समाधान हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों के कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन हेतु प्रोस्पेक्टस वितरित किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भरकर सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 25 नवम्बर, 2017 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं उन्हें अलग से फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।