शिमला(एमबीएम न्यूज़): हाटकोटी सड़क मार्ग पर भीषण दुर्घटना हुई है। ठियोग क्षेत्र में बखेटी के पास टिप्पर और कार आपस में आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में कार सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। सभी को जख्मी हालत में आईजीएमसी लाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने
3 को मृतक करार दिया। इनकी शिनाख्त कार चालक धर्मेंद्र, अनूप और निशा के तौर पर हुई है। जबकि घायल की पहचान अरुण के रूप में हुई है।

ये सभी रोहड़ू के श्रोंथा जगह के निवासी बताए जाते हैं। कार में सवार होकर सभी रोहड़ू से शिमला की ओर आ रहे थे कि बखेटी के पास थर्माड़ी मोड़ पर तेज़ रफ़्तार टिप्पर ने कार को जोरदार टक्कर दे मारी। दुर्घटना की वजह टिप्पर चालक की लापरवाही बताई गई है। पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद टिप्पर चालक अनिल निवासी ऊना को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह हादसा सुबह 10 बजे के आस-पास हुआ।