सुंदरनगर (एमबीएम न्यूज़ ) : विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की प्रांत स्तरीय बैठक का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ. लेखराज राणा ने की। बजरंग दल 19 नवंबर से 5 दिसंबर तक भर्ती अभियान चलाएगा। जानकारी देते हुए प्रांत समन्वयक प्रमुख
बैठक के दौरान मौजूद संगठनों के पदाधिकारी
सुनील जसवाल ने बताया कि हिंदू धर्म की रक्षा करने, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण, हिंदू धर्म स्थलों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए, धर्मांतरण रोकने, लव जेहाद को रोकने, गौहत्या/गौ तस्करी रोकने व अखंड भारत का संकल्प साकार करने के लिए बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कृतसंकल्प है।
जिलाध्यक्ष रमेश परमार ने कहा कि बजरंग दल 51 हजार नए बजरंगी जोड़ेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रांत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख विजय शर्मा, नरेश वर्मा बजरंग संयोजक, विशाल सेन सह संयोजक, पालमपुर से पंडित आदर्श शर्मा व दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।