कुल्लू( धनेश गौतम): एशिया के सबसे पुराने स्कूल बिशप कॉटन शिमला ने जहां देश-विदेश के लिए बड़ी हस्तियां पैदा की वहीं, इस बार के विधानसभा चुनाव में भी इस स्कूल ने 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे। खास बात यह है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित 6 ऐसे उम्मीदवार हैं जो बिशप कॉटन स्कूल में पढ़े हैं। इनमें सबसे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जो 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और वर्तमान में अर्की से विधानसभा का चुनाव लड़ कर सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने की हुंकार भर रहे हैं। इसके अलावा उनके पुत्र एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह जो शिमला ग्रामीण से चुनावी मैदान में इस बार के विस चुनाव में उतरे थे वे भी इसी स्कूल के छात्र हैं।
Pic courtesy : www.hillpost.in
शिमला शहरी से चुनावी मैदान में उतरे हरीश जनार्था भी बिशप कॉटन स्कूल के प्रतिष्ठित छात्र रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर के पोते रोहित ठाकुर जो जुब्बल कोटखाई से चुनावी मैदान में थे वे भी एशिया के सबसे प्राचीन बोर्डिंग स्कूल बिशप कॉटन में ही पढ़े हैं। विधानसभा अध्यक्ष जयबिहारी लाल बुटेल के पुत्र आशिष बुटेल जो पालमपुर से चुनावी मैदान में थे वे भी इसी स्कूल की पैदाइश है। इसके अलावा रेणुका विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में थे विनय कुमार भी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। इस स्कूल ने सिर्फ इस बार ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए जहां बड़े-बड़े राजनेता दिए हैं वहीं, इस स्कूल में पढ़ेे छात्र आज देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं।
विश्व के सबसे अमीरों में गिने जाने वाले रत्न टाटा जैसे लोग भी इसी स्कूल के छात्र हैं। गौर रहे कि बिशप कॉटन स्कूल शिमला भारत में सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक हैं। इस स्कूल की स्थापना 28 जुलाई, 1859 में हुई थी। बिशप जार्ज कॉटन इसके फाउंडर रहे हैं। इस स्कूल ने 2009 में अपने 150 वर्ष पूरे कर लिए थे। इस स्कूल का कैंपस 56 एकड़ में फैला हुआ है बिशप कॉटन स्कूल के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों की बात की जाए तो उसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, रस्किन बांड, रत्न नवल टाटा, अभिनेता कुमार गौरव, फिल्म निर्देशक तरसेम सिंह, राजनीतिज्ञ सिमरजीत सिंह , अभिनेता अंगद वेदी, विधिवेता फालीसाम नारीमान, पाल्डेन थोंडप नमगयाल, मॉडल नसीफा जोसेफ सहित पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे जनरल जैउल हक इसी स्कूल के छात्र हैं। इसके अलावा देश के कई न्यायधीश के अलावा बड़े-बड़े नेता-अभिनेता इस स्कूल में के छात्र रहे हैं। भारत में पहली बार बिशप कॉटन स्कूल न्योचित ढंग से शुरू किया गया। स्कूल के अधिकारियों ने मिलकर चार कप्तान नियुक्त किए। कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक स्कूल का स्वयं का पाठ्यक्रम है और कक्षा नौंवी से 12वीं तक का पाठ्यक्रम आईसीएसई पर आधारित है।
ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य ….
विशप कॉटन स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य राजीव किमटा का कहना है कि हमें अपने स्कूल पर गर्व है कि इस स्कूल ने विश्व के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ, अभिनेता व पूंजीपतियों को पैदा किया है और प्रदेश की राजनीति में 6 बार मुख्यमंत्री बने वीरभद्र सिंह सहित वर्तमान में 6 नेता विधानसभा चुनाव के लिए दिए।