बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : चुनावी बेला पर दून विधायक रामकुमार की गृह पंचायत में हुई हिंसा में बददी पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि दोनो राजनीति गुटों के कार्यकर्ता पोलिंग के बाद संडोली में भिड गए थे जिसमें पथराव व मारपीट हुई जिसमें चार 5 लोग घायल होने के अलावा कई गाडियों को बुरी तरह तोड दिया गया था। इस हिंसा से प्रदेश में दून विस की छवि कलंकित हुई थी।

पहली शिकायत में विजय कुमार पुत्र स्व गुरमेल सिंह निवासी हरिपुर संडोली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गुरुवार को साढे छह बजे गुरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह प मी व पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह वगैरा उपरोक्त राजेंद्र सिंह, मुकतयार सिंह, भाग सिंह पुत्र बचना राम, छिडं कडूआना, महिंद्र सिंह, पिन्दू, काला गुज्जर डोरियां, गोला कडूआना, अमरजीत गुल्लरवाला, राजकुमार गांव चक्कां, गुरनाम सिंह कडूआना, पिंदा पुत्र अजीत कडूआना, प्यारा सिंह पुत्र बंता, बग्गा पुत्र दीवान चंद कडूआना, हैप्पी व मनी पुत्र गुरमेल गुल्लरवाला व अन्य कुछ बाहरी लोग शामिल थे आदि 6-7 गाडियों में सवार होकर आए।
हरिपुर संडोली बूथ के सामने पूर्व प्रधान रामेश्वर दास के घर में घुसकर इन लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हुए और इन्होने घर के अंदर घुसकर जान बचाई। शिकायत में कहा गया कि लाठियों डंडो से औरतों को भी पीटा गया और कहा कि आगे से कोई रामकुमार के बूथ पर बैठा तो अपनी जान गंवा बैठोगे। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 452, 147, 148, 149, 323, 506 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता मुकतयार सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी लेही ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सायं साढे बजे संडोल पहुंचा तो वहां पर कर्मचंद पुत्र कलीराम, सुरजीत सिंह पुत्र कर्मचंद, भूपेंद्र सिंह पिंदा, मान चंद पुत्र प्रकाश चंद, प्रवीण कुमार गुडडू, गुरमीत सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी, काला पुत्र हंसराज, अनूप आदि 100 से ज्यादा आदमी पहले से ही सलाह मश्विरा करके बैठे थे। इनकी गाडी जैसे ही संडोली पहुंची तो उस पर पथराव कर दिया। मु तयार सिंह ने कहा कि उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और उसको पत्थरों से गंभीर चोटें भी लगी है। उसने कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत को लेकर हमला किया है जिस पर कार्यवाही की जाए।
पुलिस उप-अधीक्षक बददी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 143, 147, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होने कहा कि हमने दोनो पक्षों की शिकायत लेकर क्रास केस दर्ज कर लिया है। उन्होने कहा कि मामले की गहनात से जांच की जा रही है और जो भी दोष पाया गया उसको बख्शा नहीं जाएगा।