ऊना (एमबीएम न्यूज़) : हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते खड्ड पंजावर का 60 वर्षीय जोगिंद्र पाल घर से लापता हो गया है। परिजनों ने
जोगिंद्र पाल को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन जोगिंद्र पाल का कोई पता नहीं लग पाया है। परिजनों ने इस बावत शिकायत पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई है। परिजनों से पता चला है कि जोगिंद्र पाल पुत्र बावरिया राम निवासी खड्ड पंजावर खेतीबाड़ी करता था और पिछले 2-3 महीनों से मानसिक रूप से परेशान था। शायद इसी वजह से वह बिना बताए कहीं चला गया है।

परिजनों ने बताया कि 6 नवम्बर दोपहर 3 बजे जोगिंद्र पाल काली पैंट, बदामी कलर की शर्ट व शॉल ओड़कर घर से निकल गया था और देर रात न लौटने पर जोगिंद्र पाल की तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि रिश्तेदारों, दोस्तों व आस-पास के गांवों में कोई पता न लग पाने पर जोगिंद्र पाल की गुमशुदा की शिकायत पुलिस को की। लेकिन चुनावों में पुलिस की व्यस्तता के कारण दो-तीन दिन पुलिस भी जोगिंद्र पाल को ढूंढने का प्रयास नहीं कर पाई। परिजनों ने जिलावासियों से अपील की है कि जहां पर जोगिंद्र पाल मिले, तुरंत परिजनों को सूचित करें।