शिमला (एमबीएम न्यूज): राज्य में वीरवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 75 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। इस आंकड़े में आंशिक बढ़ोतरी भी दर्ज हो सकती है, क्योंकि अंतिम आंकड़ों के संकलन में समय लग रहा है। दरअसल राज्य के करीब सवा 400 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी था। कुल्लू के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बंजार विधानसभा क्षेत्र में 85 प्रतिशत की सूचना है। मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र मे 80.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में लगभग 73 प्रतिशत मतदान की सूचना है। सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रतिशतता 78 से 82 के बीच रहने की संभावना है। हमीरपुर में 69.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। शिमला में 81 प्रतिशत मतदान हुआ है। शेष जिलों में 74 से 78 प्रतिशत का अनुमान है।
बहरहाल पूरी स्थिति रात तक साफ हो जाएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत की पत्रकारवार्ता जारी है। यह भी जानकारी है कि राज्य के कई मतदान केंद्रों पर 92 से 96 प्रतिशत तक भी मतदान हुआ है।