कुल्लू (एमबीएम न्यूज़): जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए एक दूल्हा बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचा और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला के वाशिंग गांव से ताल्लुख रखने वाला 26 वर्षीय गोविंद सिंह वीरवार को कुल्लू के लोरन गांव की 24 वर्षीय सपना के साथ परिणय सूत्र में बंधे। जिसके चलते गोविंद अपनी बारात लेकर बाशिंग स्थित मतदान केंद्र पहुंचा और अपना वोट दिया।

इस दौरान दुल्हे के पिता सीता राम सहित परिजनों और अन्य परिवार व रिश्तेदारों ने भी मतदान किया। उसके बाद ही बारात दुल्हन के घर रवाना हुई।
दूल्हे के पिता सीता राम ने बताया कि घर में शादी होने के बाद भी उन्होंने इसलिए मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई है, ताकि प्रदेश और देशवासियों को इससे संदेश पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने शादी समारोह के साथ साथ मतदान करने में अपनी रूचि दिखाई है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शरीक हुए लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया और गांव और अासपास के लोगों ने भी बारात में शामिल होने के साथ साथ मतदान किया।