नाहन (एमबीएम न्यूज़): ईवीएम की सुरक्षा में कोताही बरतने पर हैड कांस्टेबल प्रमोद चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कर्मी
की ड्यूटी SFDA हॉल में बतौर इंचार्ज लगाई गई थी। खुद एसपी रोहित मालपानी ने दबिश दी। जानकारी के मुताबिक एसपी ने तीन बार SFDA हॉल में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। तीनों ही बार हैड कांस्टेबल प्रमोद ड्यूटी से नदारद मिला।

बीती रात 12:00 बजे के आसपास भी एसपी ने SFDA हॉल में सुरक्षा को लेकर निरीक्षण के दौरान कर्मी की गैर मौजूदगी पाई। जांच करने पर पता चला कि ड्यूटी पर तैनात किया गया कर्मी शराब पीकर इधर उधर घूम रहा है। एसपी रोहित मालपानी ने हैड कांस्टेबल के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि निलंबित पुलिस कर्मी का मेडिकल भी करवा लिया गया है।