शिमला (एमबीएम न्यूज़ ) : हिमाचल विधानसभा चुनाव में साफ मौसम के बीच मतदान जारी है। हालांकि शुरुआती घण्टों में मतदान की गति धीमी रही है।
प्रेम कुमार धूमल ने अपने परिवार के साथ समीरपुर में किया मतदान
आज सुबह दस बजे तक करीब 13 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। राज्य में कुल 50 लाख से अधिक मतदाता 337 उम्मीदवारों में से विधानसभा के 68 सदस्यों का चुनाव करेंगे। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह दस बजे तक 13.72 फीसदी मतदान हुआ है।
सुबह-सुबह वोट डालने वालों में मुख्यमंत्रीे वीरभद्र सिंह और शिमला से भाजपा प्रत्याशी व विधायक सुरेश भारद्वाज के इलावा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल , इंडस्ट्री मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री इत्यादि शामिल हैं। वीरभद्र सिंह ने शिमला ज़िले में अपने पैतृक निवास रामपुर और सुरेश भारद्वाज ने छोटा शिमला में वोट डाला। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह इस बार सोलन की अर्की सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।