चंबा (एमबीएम न्यूज़ ): कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया पर विधायक व भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरयाल के बेटे पर हमला करने का आरोप लगा है।

विधायक के बेटे अभिमन्यू जरयाल ने पुलिस में ब्यान दिया है कि वे मंगलवार रात को अपने दोस्त राकेश सहित टुंडी से अपने घर वापिस आ रहा था। इसी दौरान पातका में आगे से आ रही दो गाड़ियों ने उन्हें रोका। जिसमें कांग्रेस पार्टी के झंडे लगे हुए थे। इन गाड़ियों में कुलदीप सिंह पठानिया और उनके कार्यकर्ता सहित पीएसओ थे। जिन्होंनें उनके साथ मारपीट की। उन्होंने इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उपमंडल सिहुंता के तहत आती ग्राम पंचायत के पातका-बिन्ना के मुख्य मार्ग पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओ में मारपीट की घटना में कई घायल हुए है।
उधर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया के पीएसओ कुश कुमार ने ब्यान दर्ज करवाया है कि वे कुन्तला गांव से दो गाड़ियों सहित प्रचार से वापिस आ रहे थे तो पातका मार्ग पर दो गाड़ियां खड़ी थी। इस दौरान गाड़ी में विक्रम जरियाल व उसका बेटा, भतीजा व काफी लोग थे। जिन्होंने हमारी गाड़ी को रोका और मुझे बाहर निकाल कर डंडे से पिटाई शुरू कर दी साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया से भी मारपीट की। पीएसओ ने बताया कि इस मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई है। इसके बाद पुलिस चौकी सिहुंता में मामला दर्ज करवाया गया।वहीं दूसरी तरफ एसपी चंबा वीरेंद्र तोमर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। कहा कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।