नाहन (एमबीएम न्यूज़): कांग्रेस के उम्मीदवार किरनेश जंग सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पहुचे, जहा उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ व भा
री समर्थन देने का सभी ने वायदा किया। इस ख़ुशी में लड्डू बांटकर उनको समर्थन दिया गया व उनके समर्थन में लोगो ने रेबाजी भी की। इसके बाद बाद कांग्रेस के उम्मीदवार टेम्पो ऑपरेटर यूनियन पहुंचे, जहा टेम्पो यूनियन में उनको ज़ोरदार स्वागत के साथ भरपूर समर्थन मिला।

गौरतलब है कि सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन में सभी धर्मो के लोग है व सभी राजनीतिक पार्टियों से सम्बधित लोग भी है, यूनियन से समर्थन मिलने के बाद किरनेश जंग का ग्राफ बढ़ गया है।
इस मौके पर सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब यूनियन का ट्राला मालिको के साथ विवाद हुआ था तब किरनेश जंग ने उनका साथ दिया था व उनका दो दिन तक उनके साथ SDM ऑफिस में बैठे रहे थे। गौरतलब है कि उस समय सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन के पदाधिकारियों पर ट्राला मालिको के साथ मारपीट के मुकदमे दर्ज हुए थे। तब किरनेश जंग ने ही दोनों पार्टियों में फैसला करवाया था।
इस अवसर पर सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के चेरयमेन सोमनाथ शर्मा प्रधान बलजीत सिंह नागरा उप प्रधान जसमेर सिंह भूरा, महासचिव कुलदीप खंडूजा, दवेंदर सिंह पप्पी शमशेर अली, सुरजीत बरनाला गुरपाल सिंह बोली, अजीत सिंह हंस व अन्य लोग उपस्थित थे।