नाहन (एमबीएम न्यूज): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी व कराधान विभाग ने शराब के ठेकों को गजब तरीके से सील किया है। रोचक बात यह भी है कि संभवत: पहली बार विभाग ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि ठेकों के झरोखों से भी शराब न बिके। दरअसल ड्राई-डेे के दौरान शराब के ठेकों में छोटी-छोटी खिड़कियों से शराब बेचने का धंधा चलता रहती है। लिहाजा विभाग ने इन खिड़कियों या फिर शटर उठाकर शराब बेचने की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगाने का प्रयास किया है।

सरकारी सील तोडक़र शराब बेचने की जुर्रत शायद कोई ठेकेदार नहीं कर पाएगा। हरेक निर्वाचन क्षेत्र में विभाग की टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात कर दी गई हैं कि ठेकों से शराब न बिके। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 9 नवंबर शाम 5 बजे तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
खास बात यह है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, उतराखंड व उत्तर प्रदेश के राज्यों में भी तीन किलोमीटर तक सीमा पर शराब नहीं मिलेगी। इस बारे तीनों राज्यों के आलाधिकारियों से बैठकें की गई। विभाग के सहायक आयुक्त जीडी ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर में तमाम शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री रोकने के लिए खास कदम उठाए गए हैं।