हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सेरा के पास करौर पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला जंगली में अज्ञात लोगों ने चोरी का असफल प्रयास किया। इन लागों ने स्कूल के अंदर प्रवेश करने के लिए स्कूल की दो अलग-अलग स्थलों पर चारदीवारी तोड़ दी है।

जिसका पता मंगलवार उस समय चला जब गांव के लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए वहां से गुजरे। उन्होंने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी। जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्यध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना पर स्कूल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि स्कूल के मुख्य द्वार के साथ लगती दीवार को तोड़ दिया है हालांकि यहां लोहे की तारबंदी के कारण दीवार का कुछ भाग वह नहीं तोड़ पाए।
जबकि परिसर के अंदर रसोई घर के साथ लगती पूरी ही दीवार को तोड़ दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि स्कूल का सामान साथ लगती सड़क तक पहुंचाने के लिए दीवारें तोड़ कर रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा था। परंतु हो सकता है कि किसी को आते देख कर इन लोगों ने वहां से भागने में ही भलाई समझी।
सूचना मिलने पर नादौन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही आरंभ कर दी। इस संबंध में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।