कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : मतदान से संबंधित सभी सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय कुल्लू के अलावा चारों विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम कार्यालयों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन व फैक्स नंबर 01902-222536 है।
मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां।
इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार बलवीर बहादुर सिंह होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9459859802 है। इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय मनाली के नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन व फैक्स नंबर 01902-254100 है। इसके प्रभारी जय चंद का नंबर 9816567783 है। एसडीएम कार्यालय कुल्लू में स्थापित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन व फैक्स नंबर 01902-222596 है, जबकि इसकी प्रभारी उरज्ञान डोलमा का मोबाइल नंबर 9418612055 है।
एसडीएम कार्यालय बंजार में स्थापित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन व फैक्स नंबर 01903-221253 है। इसके प्रभारी तुलसी राम से मोबाइल नंबर 9418612386 पर भी संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम कार्यालय आनी में स्थापित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन व फैक्स नंबर 01904-253344 है, जबकि इसके प्रभारी प्रताप सिंह का मोबाइल नंबर
88944803
केलंग : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 09 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए ज़िला मुख्यालय, केलंग से आज सभी पोलिंग पार्टियों को चुनावी डियूटी के लिए निगम की बसों के माध्यम से प्रातः 9ः00 बजे रवाना कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि स्पीति मुख्यालय के काजा से भी पोलिंग पार्टियों को निगम की बसों से अपने-अपने गणतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है। ज़िले में कुल 93 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं जिसमें 63 मतदान केन्द्र लाहौल क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं, जबकि स्पीति घाटी के तहत 30 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिनमें से 12 मतदान केन्द्र ही संवेदनशील हैं।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मतदान केन्द्र, कुरचेढ़ तथा एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थाापित किये गये हिक्किम मतदान केन्द्र पर भी पोलिंग पार्टियां शाम तक पहुंच जायेंगी। उन्होनें बताया कि पुलिस तथा ज़िला प्रशासन मतदान के दौरान अपने स्तर पर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अतिरिक्त ज़िला के सरचू में जम्मू-कश्मीर राज्य से लगने वाली सीमा तथा कुल्लू व चम्बा ज़िलों के साथ लगती सीमाओं पर आईटीवीपी तथा पुलिस के जवान सीसीटीवी कैमरा के जरिए 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा ज़िला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को गहन चैकिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। ताकि मतदान के दौरान अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होनें बताया कि ज़िले में कुल 12 मतदान केन्द्र ही संवेदनशील हैं हालांकि आज तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना घठित नहीं हुई है, लेकिन चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत एतिहातन तौर पर इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं ।