ऊना (एमबीएम न्यूज़) : संतोषगढ़ के वार्ड पांच के घर में सेंधमारी कर नकदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ किया है। फिलहाल तक पीड़ित परिवार
ने इस संबंध में कोई पुलिस शिकायत नहीं दी थी। जानकारी के अनुसार वार्ड पांच के निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऊना की ओर अस्पताल में गया हुआ था।

इन्हीं परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर पहले एक कमरे में पड़ी अलमारी के लॉक को तोड़ उसमें रखी लगभग साढे दस हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया। जबकि अलमारी के लॉकर में रखे चांदी व सोने के आभूषणों को भी चोरों ने उड़ाया है। पवन ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग तीस हजार रुपये का चूना चोरों ने लगाया है।
पवन ने बताया कि घर में परिजनों के आने पर वह चोरी की इस वारदात के बारे में पुलिस को शिकायत देगा।