हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): जय भीम युवा मंडल अणु जिला व नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांग खि
लाडिय़ो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया। 9 नवंबर को हर बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिव्यांगों ने भी वोटरों का आह्वान किया। जिला पैरा स्पोट्र्स संघ के अध्य्क्ष व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी सफल डोगरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। देश में मतदान हर नागरिक का अधिकार है।

लोग इसको समझें और मतदान करें। इसके बाद सभा हुई। इसमें सफल डोगरा ने कहा कि बूथ पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के साथ ही सहयोगी की व्यवस्था की जाएगी। ताकि दिव्यांग वोटरों को असुविधा न हो। एक दिव्यांग खिलाड़ी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान का रिकार्ड बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि हर मतदाता 9 नवंबर को अवश्य वोट डालें।
इसके बाद सफल डोगरा ने आने वाली सरकार से आग्रह किया है कि सरकारी विभागों में जो पद रिक्त हैं। उनमें दिव्यांग बेरोजगारों की तैनाती की जाए। हर विभाग में नौकरी देने के लिए पारदर्शिता अपनाई जाए। जिन परिवारों का मुखिया दिव्यांग है और उसके परिवार का कोई सदस्य नौकरी पर नहीं है वही उस दिव्यांग ऐसे परिवार के एक सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए। सुपर फास्ट, नॅान स्टाप व निजी बसों में भी दिव्यांगों को सुविधा मिले।
दिव्यांगों के लिए कम से कम 2000 रुपये पेंशन मिलनी चाहिए। पंचायत में जो भी दिव्यांग पात्र हैं उसे किसी भेदभाव के बीपीएल, आइआरडीपी मे डाला जाए। इसके अलावा जो दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेलो मे अच्छा प्रदशन कर रहे उनको नौकरी के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े। इस मौके पर जय भीम युवा मंडल के प्रधान पवन शाह, उपप्रधान उत्तम चंद विपन, बंटी, सुनील, नरेंद्र, जीवन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी सफल डोगरा व चुनी लाल के नेतृत्व मे चलाया गया।