धर्मशाला(एमबीएम न्यूज़ ): जिला निर्वाचन विभाग कांगड़ा द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आज जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़, डाडासीबा तथा टैरेस में कार्यक्रम आयोजित किये। कलाकारों ने गीत एवं नाटकों के माध्यम से बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्र भू-तल पर बनाए गये हैं। दिव्यांग मतदाताओं को चलने में सुविधा हो या उनकी व्हील-चेयर मतदान केन्द्र के अन्दर ले जाई जा सके इस हेतू रैम्प बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जो चलने-फिरने में सक्षम नहीं हैं उन्हें व्हील चेयर की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं को कतार में नहीं खड़ा रखा जाएगा और उन्हें पहले मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता को बूथ लैवल अधिकारी द्वारा घर पर वोटर स्लिप दी जाएगी। जिसमें वोटर का नाम, सम्बंधी का नाम, क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम व फोटो प्रिंट होगा। कलाकारों ने बताया कि इस वर्ष के विधानसभा चुनावों में वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इस के द्वारा प्रत्येक मतदाता स्वयं द्वारा डाले गये वोट की जांच कर सकता है। इस दौरान स्थानीय लोग अधिक संख्या में मौजूद थे।